Box OfficeHindi

बॉक्स ऑफिस- स्त्री बनी साल 2018 में 100 करोड़ कमाने वाली 9वीं फिल्म !

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म “स्त्री” की चमक लगातार बनी हुई है. फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर के किर्तिमान रच दिया है.

फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और रिलीज के दो हप्ते के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1041194646947418112

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 2.14 करोड़ और शनिवार को 3.76 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक की कुल कमाई 101.43 की कमाई कर ली है.

फिल्म साल 2018 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होनें वाली 9वीं फिल्म बन गई है.

स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में राजकुमार, श्रद्धा, पंकज त्रिपाठी के आलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. स्त्री की सक्सेस के बाद अब इसका सीक्वल बनने की भी चर्चा है.

Show More

Related Articles

Back to top button