Hindi

आम चुनाव 2014 में इन फिल्म स्टार्स ने नहीं दिया था पीएम मोदी को वोट, ये थी बड़ी वजह

आम चुनाव 2019 की लहर बॉलीवुड के लिहाज से बेहद अलग नजर आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से मोर्चा संभालने के बाद हर बात का ख्याल करते हुए बॉलीवुड पर भी अपनी नजर गड़ाई। इसके लिए वह बीते कुछ महीनों में फिल्मी सितारों के संपर्क में आए और उनसे से लोगों को वोट करने की अपील करने को कहा। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए भी बॉलीवुड स्टार्स को टैग कर ऐसा करने को कहा.


यहां बात करेंगे उन फिल्मी सितारों की जिन्होंने बीते आम चुनाव 2014 में अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था। प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी. करीना कपूर, सैफ अली खान और बिपाशा बासु ने पिछले लोक सभा चुनाव 2014 में वोट नहीं डाला था। इससे साफ जाहिर है कि पीएम मोदी की जीत में इन स्टार्स का कोई हाथ नहीं था।


इस सभी स्टार्स के वोट ना डालने की वजह यह रही थी कि इस दिन ये सब अमेरिका में आयोजित हुए आइफा अवॉर्ड में पहुंचे थे। जिसके चलते इन सभी स्टार्स ने वोट डालने की बजाय समारोह में जाना उचित समझा। लेकिन इसके विपरित अभिनेता फरहान अख्तर और शाहिद कपूर 26 अप्रैल 2014 को अपना वोट डालकर इस अवॉर्ड समारोह में अमेरिका पहुंचे थे। ये समारोह फ्लोरिडा के थंपा बेय में चार दिनों तक चला था।


वहीं, अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी उस वक्त अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अबू धाबी के लिए रवाना हुई थीं। कंगना रनौत और सुभाष घई ने काम छोड़कर पहले वोट डालना उचित समझा था। बता दें कि आइफा समारोह और मुंबई में वोटिंग एक ही दिन हुई थीं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने वाली अभिनेत्री किरण खेर ने तो वोट डाला था लेकिन उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर बिना वोट डाले ही आईफा समारोह में पहुंचे थे।


सबसे बड़ी बात यह है कि बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में पीएम का किरदार कर रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी बीते आम चुनाव 2014 में आइफा में जाने के चलते अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था। बता दें कि आज 11 अप्रैल को उनकी बायोपिक रिलीज होनी थी। चुनाव आयोग ने बायोपिक की रिलीज पर यह कहकर रोक लगा दी कि इससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button