News & Gossip

मणिकर्णिका : झांसी की रानी को देखकर बोले दर्शक, कंगना को मिलना चाहिए चौथा नेशनल अवॉर्ड

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंगना के करियर की महत्वाकांक्षी फिल्म है.

 

कई फैंस का मानना है कि रोमांचक एक्शन से भरी फिल्म का स्तर खास नहीं है, लेकिन कंगना की परफॉर्मेंस बेहतरीन है.

कंगना इससे पहले नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्हें साल 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ और साल 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

 

https://twitter.com/PoojabSharma_/status/1088733041046913024

 

कई फैंस ने तो यहां तक कहा कि ये कंगना की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है और उन्हें इसके नेशनल अवॉर्ड मिल सकता है.

इस फिल्म के साथ ही  टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी बॉलीवुड करियर की शुरूआत की है. फिल्म की कहानी बाहुबली फेम विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और कृष और कंगना ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला.

https://twitter.com/richaanirudh/status/1088338688478756864

 

Related Articles

Back to top button