Hindi

शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनीं जूलियट, जिससे इमोशनल हो गए किंग खान

शाहरुख खान इन दिनों जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलते हैं. हाल ही में एक्टर बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी बेटी सुहाना खान से मिलने के लिए लंदन गए.

https://www.instagram.com/p/BqShsxslXyY/

लंदन में शाहरुख बेटी सुहाना का परफॉर्मेंस देखने के लिए गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस पोटो में शाहरुख और सुहाना की बॉन्डिग साफ देखी जा सकती है. एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक प्ले का पोस्टर भी नजर आ रहा है. इस पोस्टर में सुहाना खान दिख रही हैं.दरअसल, सुहाना ने एक प्ले में हिस्सा लिया था. इस प्ले में उन्होंने जूलियट का किरदार निभाया था.

https://www.instagram.com/p/Bq0jC-kgWb5/

शाहरुख ने पोस्ट शेयर करते हुए सुहाना की बहुत तारीफ की. वो इमोशनल भी हो गए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- लंदन में मेरी जूलियट के साथ. बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. सभी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. पूरी टीम को बहुत बधाई.”

https://www.instagram.com/p/Bj3KVbVDo1b/

 

बता दें कि शाहरुख अपने बेटी सुहाना को हमेशा सपोर्ट करते है. सुहाना के इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर शाहरुख इमोशनल दिखे थे.

Show More

Related Articles

Back to top button