चोरी का था IIFA में श्रीदेवी का ट्रिब्यूट वीडियो, फैन का गंभीर आरोप
जून के आखिरी हफ्ते में बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 का रंगारंग कार्यक्रम हुआ था. जिसमें दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को विशेष सम्मान दिया गया था. हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को सम्मानित करने से पहले उनके फिल्मी करियर के नायाब पलों को समेटे एक वीडियो प्ले किया गया था. जिसे देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी सेलेब्रिटी भावुक हो गए थे. उनके पति बोनी कपूर पत्नी की यादों को देख रो पड़े थे. अब एक फैन ने दावा किया है कि श्रीदेवी का ये ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से चुराया गया है.
https://www.instagram.com/p/Bl18c0sgYrd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
आरोप है कि आईफा ने जो वीडियो चलाया था वो ओरिजनल क्रिएशन नहीं थी. बल्कि सबा आरिफ नाम की एक यूट्यूबर के वीडियो से चुराया गया है. उन्होंने अपने चैनल Kaleidoscopia पर श्रीदेवी का ये वीडियो 25 मार्च 2018 को पब्लिश किया था.
https://www.facebook.com/HepburnBeatlesGleek/posts/10155715547966409
फेसबुक पर सबा लिखती हैं, ”ये काफी दिल दुखाने वाला है जब आप अपने काम के लिए ठगे जाते हैं, कोई दूसरा इस पर अपना नाम देता है. पिछली रात को जब आईफा अवॉर्ड देखा तो मैं शॉक्ड थी. मेरा वीडियो मेरी इजाजत के बिना चलाया गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री वीडियो देखकर रोने लगी. यकीनन ही ये मेरे करियर का सबसे बड़ा अचीवमेंट होता, अगर मुझे इसका क्रेडिट मिलता. मेरे श्रीदेवी को दिए हुए ट्रिब्यूट वीडियो को चुराने के लिए शुक्रिया.”
The #IIFA2018 tribute to #Sridevi ma’am was beautiful and heartbreaking at the same time. It’s a loss, a pain her family, friends, fans, film lovers will never get over. May her soul rest in peace❤️ @IIFA
— Sophie C (@Sophie_Choudry) July 29, 2018
जैसे ही ये खबर सामने आई आईफा के आयोजकों को इंटरनेट पर लोग निशाना बनाने लगे. यहां तक कि कई सेलेब्स भी सबा आरिफ के आरोपों पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोफी चौधरी ने ट्विटर पर लिखा- ”अगर ये सच है तो बहुत ही भयानक है. उम्मीद है कि तुम्हें क्रेडिट मिले.”
Hey @IIFA you stole my friend Saba Arif's #Sridevi tribute without giving her credit. She had to watch her video play on a huge screen so that all of Bollywood could watch it and get emotional not knowing that it was stolen from a fan. pic.twitter.com/3ioT3CCPxh
— gaana! ✨ (@gaanasrini) July 30, 2018