Hindi

क्या सचिन तेंडुलकर का चल रहा है अफेयर ,इस ऐक्ट्रेस ने लगाये गंभीर आरोप, जिसके बाद हो गईं ट्रोल

प्रड्यूसर पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाने के बाद सड़क पर कपड़े उतारने से चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस श्री रेड्डी एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाने वाली श्री रेड्डी ने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

अपनी एक फेसबुक पोस्ट में श्री रेड्डी ने लिखा, ‘सचिन तेंडुलकर नाम के एक रोमांटिक व्यक्ति जब हैदराबाद आए थे तो उन्होंने एक खूबसूरत लड़की से रोमांस किया था.इसमें हाई प्रोफाइल चामुंडेश्वर स्वामी मिडल मैन थे. वह महान हैं बहुत अच्छा खेलते हैं…मेरा मतलब है रोमांस बहुत अच्छी तरह करते हैं’

श्री रेड्डी ने इस पोस्ट के जरिए यह आरोप लगाने की कोशिश की है कि सचिन तेंडुलकर का टॉलिवुड ऐक्ट्रेस चार्मी कौर के साथ लिंक अप रहा है.

 

श्री रेड्डी के इन आरोपों पर सचिन के फैन्स बिफर गए और ऐक्ट्रेस को फेसबुक पर टारगेट करना कर दिया. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रेड्डी ने किसी सिलेब्रिटी पर पर्सनल टारगेट किया हो. इससे पहले उन्होंने प्रड्यूसर सुरेश बाबू के बेटे पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button