Hindi

कभी श्री कृष्ण समझ पैरों में पड़कर रो पड़ा था फैन, ऐसी है इनकी रियल लाइफ

स्वप्निल जोशी एक ऐसा नाम जिसे शायद ही इंडियन टीवी सिनेमा भुला सके. जोशी ने टीवी की दुनिया में अपना एक ख़ास मुकाम हासिल किया है. रामयाण में लव का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने टीवी की दुनिया में शुरुआत के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी एक्टिंग और अपनी साफ़ छवि से लोगों के दिल में छा गये थे.

रामायण के बाद बने श्री कृष्ण – रामनंद के श्री कृष्णा शो ने स्वप्निल को एक बड़ा मुकाम दिया. इस शो में जोशी की एक्टिंग ने एक मुकाम हासिल कर लिया था. लोगों के दिल में एक अच्छी पहचान बना ली और लोग उन्हें जानने और पहचानने लगे थे.

शो ने बना दिया एक्टर – स्वप्निल कहते हैं की श्री कृष्णा शो ने उन्हें एक्टर बना दिया था. लोग मुझसे मिलना चाहते थे और फैन बढ़ते ही जा रहे थे. मैंने कभी सोचा नहीं था की इतनी लोकप्रियता मुझे मिलेगी. इतना ही नहीं लोग मुझे भगवान समझने लगे थे.

रो पड़ा था एक फैन – स्वप्निल बताते है की फैन भी  बढ़े और लोगों में पहचान भी पर उस दिन मैं हैरान हो गया था जब एक फैन मेरे कदमो में आकर रोने लग गया था. उसने मुझे सच में भगवान समझ लिया था. उस वक्त मैं समझ नहीं पा रहा था की मुझे क्या करना चाहिए. फिर उसने बताया की वो एक चैन स्मोकर था और मेरी वजह से उसकी जिन्दगी बदल गई है, उसने बताया की मेरी जिन्दगी बदल गई है,. आज जब भी मैं सिगरेट को हाथ लगाता हूँ आपकी छवि मुझे रोकती हुई नजर आती है.

2005 में की शादी – स्वप्नील ने 2005 में अपर्णा जोशी से शादी की थी. पर इनकी शादी कुछ ज्यादा नहीं चल पाई. कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो  गया था. उसके बाद स्वप्निल ने लीना अराध्य से शादी की थी.

अनेक शो में कर चुके है काम – स्वप्निल ने अनेक सीरियल में काम किया है. जैसे ‘देश में निकला होगा चाँद’ , ‘हरे कांच की चूड़ियाँ’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’.

Show More

Related Articles

Back to top button