Hindi

Box Office पर साबित हुई ‘सूरमा’ पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को हिंदी में कृष्णा अभिषेक की तेरी भाभी है पगले भी रिलीज़ हुई है लेकिन सूरमा का मुकाबला जिससे है वो है हॉलीवुड की Ant-Man And The Wasp . पेटन रीड के निर्दशन में बनी पॉल रड स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन भारत में पांच करोड़ 50 लाख रूपये की जबरदस्त कमाई की है. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन भी पहले दिन सात करोड़ पांच लाख रूपये बना है. ये फिल्म साल 2015 में आई एंट मैन का सीक्वल है.

पंजाबी फिल्मों से हिंदी में आए सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर सूरमा ने   इन्डियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. फिल्म से इसी के आसपास के ओपनिंग की उम्मीद की गई थी

सूरमा में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, सिद्धार्थ शुक्ला और विजय राज ने अहम् भूमिकाएं निभाई हैं. करीब दो घंटे 11 मिनट की इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ के आसपास की लागत आई है। सूरमा को भारत में 1100 और ओवेरसीज़ में 335 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म को जो भी देख रहा है वो तारीफ़ कर रहा है.

सूरमा को आगे एंट मैन से भी तगड़ा कॉम्पिटिशन मिलेगा क्योंकि हाल के दिनों में भारत में हॉलीवुड फिल्म ने अच्छी कमाई की है. एवेंजर्स इसका सबसे बड़ा उदहारण है

लेकिन सबसे बड़ा ख़तरा रणबीर कपूर की संजू है जो लगभग छह करोड़ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ते हुए 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है।

Related Articles

Back to top button