HindiHollywoodNews

बड़ी गलती : यूट्यूब पर  इस फिल्म के  ट्रेलर की जगह अपलोड कर दी पूरी फिल्म

सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट की एक बड़ी गलती दर्शकों के लिए फायदेमंद साबित हो गई. दरअसल सोनी पिक्चर्स ने फिल्म ‘खली द किलर’ के ट्रेलर की जगह पूरी यूट्यूब पर पूरी फिल्म ही अपलोड कर दी.

सोनी पिक्चर को  हॉलीवुड फिल्म ‘खली द किलर’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज करना था लेकिन उन्होंने गलती से पूरी फिल्म ही अपलोड कर दी. हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने 89 मिनट 46 सेकंड की ये फिल्म 3 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी. और ये फिल्म करीब 8 घंटे तक यूट्यूब  पर रही इतने में लाखों लोगों ने फ्री में ये फिल्म देख ली.

सोनी ने ‘खली द किलर’ ऑफिशियल रेड बैंड ट्रेलर के कैप्शन के साथ इसे अपलोड किया था. 90 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन और लेखन जॉन मैथ्यूज ने किया है.

इस लापरवाही की वजह से  प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुकसान हो चूका है, अभी तक सोनी की तरफ से कोई ब्यान नही आया की ऐसा किस कारन हुआ.

सोनी की यह गलती सबसे पहले एंटरटेनमेंट न्यूज साइट सीबीआर.कॉम की नजरों में आई. उनके मुताबिक यह फिल्म यू-ट्यूब पर करीब 8 तक अपलोड रही. फिलहाल यू-ट्यूब ने इसके लिंक को हटा लिया है.

Related Articles

Back to top button