Hindi

मणिकर्णिका : सोनू सूद की वजह से रीशूट पर खर्च होंगे एक्स्ट्रा 20 करोड़ !

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म मणिकर्णिका रिलीज से पहले ही विवादों में बनी हुई है. ताजा मामला सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने का है. सोनू मूवी के कई सीन्स की शूटिंग कर चुके थे. अब उनके फिल्म छोड़ने की वजह से तमाम सीन्स को रीशूट किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Ba6alUgnzg7

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ”रीशूट से प्रोड्यूसर्स को 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च से जूझना पड़ रहा है. 10 दिन का पैचवर्क शूट अब 45 दिन का शेड्यूल बन गया है. कई सीन्स को पूरी तरह से दोबारा शूट किया जाएगा.”

https://www.instagram.com/p/BmfEamOhDps/?taken-by=team_kangana_ranaut

सूत्रों के मुताबिक, ”पहली स्क्रीनिंग के दौरान प्रोड्यूसर्स ने पाया कि फिल्म राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद की स्क्रिप्ट के मुताबिक नहीं बन पाई है. जिसके बाद दोबारा से रीशूट किया गया. प्रोड्यूसर्स के साथ मीटिंग के बाद दोबारा से शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए को सैंक्शन किया गया.”

Show More

Related Articles

Back to top button