Hindi

जाने क्यों सोनू निगम ने कहा ‘काश ! पाकिस्तान में जन्म हुआ होता’

अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि काश उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में होता तो अच्छा होता। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल, सोनू निगम हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने सिंगिग को लेकर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा है कि भारत में गायकों के साथ बहुत गलत होता है। यहां म्यूजिक कंपनियां भारतीय गायकों से पैसे लेती हैं जबकि पाकिस्तानी गायकों के साथ ऐसा नहीं होता है। वहां के किसी भी गायक से एक भी अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती है। सोनू निगम ने कहा है कि अब भारतीय गायकों को गाना गाने के लिए म्यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं तभी उन्हें गाने का मौका मिलता है।

अपनी बात को विस्तार से बताते हुए सोनू निगम ने कहा- ‘कभी-कभी लगता है कि यदि हम पाकिस्तान से होते तो अच्छा होता क्योंकि भारतीय म्यूजिक कंपनियां पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ ऐसा नहीं करती हैं।’ उन्होंने कहा- ‘आतिफ असलम मेरा अच्छा दोस्त है। यहां उसको नहीं बोलते कि शोज के लिए मुझे पैसे दो। राहत को नहीं बोला जाता कि आओ हमारे यहां गाना गाओ और पैसे देना हमको। भारत में ये धंधा उल्टा हो गया है।’

अपनी बात पर दावा करते हुए सोनू निगम ने कहा है यही वजह है जो अब फिल्मों में अच्छे गाने नहीं बन रहे हैं। नए गाने के नाम पर रीमिक्स पर रीमिक्स आए जा रहे हैं, क्योंकि पहले निर्देशक, निर्माता और गायक संगीत बनाते थे। लेकिन अब म्यूजिक कंपनियां संगीत बना रही हैं ऐसे में अच्छे गाने की उम्मीद करना बेहद मुश्किल है.

आपको बता दें कि सोनू निगम के पाकिस्तान में जन्म हुए होता वाले बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों सोनू निगम ने टीवी रियलिटी शो और उनकी टीआरपी को लेकर बोलते नजर आए थे। सोनू का कहना है कि मेकर्स टैलेंट को दरकिनार कर बस टीआरपी के बारे में सोचते हैं।

Related Articles

Back to top button