Hindi

‘महादेव की पार्वती’ की बॉडी पर इस ख़ास जगह है एक ऐसा टैटू, देखें तस्वीरें

‘देवो के देव महादेव’ में पार्वती का का रोल करने वाली सोनारिका भादौरिया को कौन भूल सकता है। महादेव से सोनारिका ने एक अलग ही पहचान बना ली है। सोनारिका टीवी सिनेमा से निकलकर फ़िल्मी दुनिया में अब एंट्र हो चुकी है। सोनारिका की ग्लैमरस अदाएं सभी को अपने उपर फ़िदा तो करती ही हैं, साथ में पूरी दुनिया को अपना बनाने का तरीका भी सोनारिका के पास है। सोनारिका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है, हाल ही में सोनारिका ने इन्स्ताग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सबसे देखने लायक अगर है तो सोनारिका का टैटू जो सभी को अपनी तरफ खिंच रहा है।

2

टैटू है ख़ास – जैसा की मैंने बताया की सोनारिका की इन तस्वीरों में उनका टैटू सबसे ख़ास है। सोनारिका के गले में बना यह टैटू बहुत ही प्यारा लग रहा है। सोनारिका के गले में टैटू के रूप में एक नाम लिखा हुआ है ‘वंडरलास्ट’ लिखा हुआ है।

1 2 3 4 5 6 7Next page
Show More

Related Articles

Back to top button