Hindi

एक समय पर सोनपरी बनकर सबके दिलो पर राज़ करने वाली अब यह काम करने को मजबूर है

सोनपरी ! इस शो ने 2000 से 2004 तक टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. TRP की होड़ में हमेशा आगे रहने वाले इस शो ने एक साधारण महिला को एक ऐसी पहचान दिला दी जिसके बारें में उसने कभी सोचा भी नहीं था. जी हाँ हम बात कर रहे है इस शो में सोनपरी के नाम से मशहूर हुई, मृणाल कुलकर्णी की जिन्होंने कभी एक्टिंग में अपना करियर चुना भी नहीं था. पर समय ने उन्हें इतना मशहूर कर दिया की आज भी लोग उन्हें सोना आंटी कहकर पुकारते है.

बोलने के अंदाज ने दिलाई पहचान – अगर इस शो में सोनपरी में लोगों को कुछ पंसद था तो वो था सोनपरी के बोलने का अंदाज. इसी अंदाज ने मृणाल को एक मशहूर अभिनेत्री बना दिया था. अभिनय की दुनिया में मृणाल के बोलने के अंदाज ने उन्हें बहुत अच्छी पहचान दिलवा दी थी.

मृणाल ने 16 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग – मृणाल कहती है की उन्होंने 16 साल की उम्र में टीवी सीरियल स्वामी में काम किया था. उसके बाद उन्होंने अनेक हिंदी और मराठी शो में काम किया है. मृणाल का सपना एक्टिंग करना नहीं था बस पैसे कमाने  के लिए वो इस दुनिया में आई और आज इस दुनिया में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी है.

बनना था डॉक्टर – मृणाल ने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्होंने कभी एक्टिंग को सीरियस नहीं लिया, क्योंकि वो कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी. उन्हें डॉक्टर बनना था पर जैसे जैसे उसके पास ऑफर आते रहे, उनकी जिन्दगी में बदलाव होते रहे और उन्होंने बाद में अपने करियर को एक्टिंग में ही सुरक्षित समझा और एक्टिंग की दुनिया में आगे बढने लगी.

इन टीवी शो में काम किया है – एक्टिंग की दुनिया और टीवी की दुनिया में मृणाल ने अनेक किरदार निभाये है. उन्होंने द्रौपदी, अहिल्या बाई होल्कर, रमाबाई भी निभाए. अपने दोस्त रुचिर कुलकर्णी से शादी करने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. वह कुछ समय अपने परिवार को देना चाहती थी.

शादी के बाद नहीं दिखी टीवी की दुनिया में – शादी के बाद मृणाल ने टीवी की दुनिया से नाता तोड़ लिया था, ऐसा लग रहा था की वो शायद अब टीवी पर कभी नजर नहीं आएगी.पर अब अनेक टीवी सीरियल में मृणाल अपनी उसी एक्टिंग के साथ नजर आ रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button