Hindi

कंगना के गुस्से से डरी सोनम, कहा- ‘मीड‍िया ने मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया’

ऋतिक रोशन की फिल्म “सुपर 30” के निर्देशक विकास बहल पर “फैंटम फिल्म्स” की एक क्रू मेंबर ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कंगना ने व‍िकास से जुड़े खुलासे किए. इन खुलासों पर सोनम कपूर ने कहा, “कंगना की हर बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.” सोनम की प्रतिक्रिया पर कंगना भड़क गईं और जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगाई. कंगना की नाराजगी के बाद सोनम कपूर बैकफुट पर नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी है.

सोशल मीड‍िया पर एक खास तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बात ल‍िखी है.

https://www.instagram.com/p/BoqqMuwHkc0/

सोनम कपूर ने कंगना का नाम लिए बिना ल‍िखा, “मह‍िलाओं को साथ खड़े होने की जरूरत है. गैरज‍िम्मेदार मीड‍िया की वजह से मेरे बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया गया, ज‍िसकी वजह से किसी ने र‍िएक्ट किया. मैं बस यह कहना चाहती हूं, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मैं जहां से आती हूं, मुझे उस पर गर्व है. सभी पुरुषों और मह‍िलाओं को साथ खड़े होना चाह‍िए. एक दूसरे को कड़वाहट और न‍िगेट‍िव‍िटी फैलाकर नीचे नहीं ग‍िराएं. प्यार हमेशा सही जवाब है. “

इससे पहले कंगना के बयान के बाद सोनम कपूर ने पूरी घटना को दुखद बताते हुए कहा था, “हर बार कंगना पर भरोसा करना सही नहीं.”

सोनम की ये बात कंगना को बुरी लगी और आनन फानन में कंगना ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर दिया. जिसमें वो लिखती हैं, “सोनम को ये हक कौन देता है कि वो मुझे जज करें. सोनम के पास क्या इस बात का लाइसेंस है कि उन्हें किस महिला पर भरोसा करना है और किस पर नही. मेरे आरोपों पर वो कैसे सवाल उठा सकती हैं. मैंने अपने देश को कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंट किया है. मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती बल्कि मैंने सालों मेहनत कर अपनी जगह खुद बनाई है. सोनम ना तो बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर देखी जाती हैं और ना ही अच्छे वक्ता के तौर पर. इन फिल्मी लोगों को मेरा मजाक उड़ाने का हक कौन देता है.”

Related Articles

Back to top button