Hindi

हिना खान ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, देखें तस्वीरें

बीते मंगलवार को हर तरफ हर कहीं प्यार की बयार दिखी थी आखिर मौका वैलेंटाइन डे का था ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ही नही छोटे पर्दे के एक्टर्स पर भी प्यार का रंग चढ़ा दिखाई दिया ।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी बॉयफ्रैंड रॉकी जैसवाल के साथ वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करती दिखीं ।

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा आका हिना खान भले ही नज़र नही आतीं लेकिन कभी अपनी शॉपिंग वेकेशन ट्रिप तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर हिना खान सुर्खियों में बनी रहती हैं ।

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर हिना खान बेहद ही अलग अंदाज़ में बॉयफ्रैंड रॉकी के साथ फुल ऑन मस्ती के मूड़ में नज़र आईं । रॉकी और हिना अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखे इस दौरान रॉकी और हिना दोनों नें ही ब्लैक कलर का आउट फिट पहना था, बलैक कलर की वेस्ट्रन ड्रेस में हिना बेहद खूबसूरत दिखीं ।

वैसे यहां पर एक और खास बात आपको बता दें की हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी का बर्थडे भी 14 फरवरी को होता है, और इसी लिए हिना के लिए ये डबल सेलीब्रेशन का मौका था ।

कुछ समय पहले ही हिना करन और ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर खबरें आईं थीं की ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही नें हिना खान और करन मेहरा के बारे में कहा था की इन एक्टर्स के जाने के बाद शो को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है । इतना ही नही राजन शाही नें तो ये तक कहा था की दोनों एक्टर शो के दौरान बहुत ज्यादा नखरे करते थे राजन ने कहा था की हिना खान शूट के दौरान केवल 2 से 3 घंटे ही काम करती थीं ।

करन मेहरा के बारे में राजन नें मीडिया को दिए बयान में कहा था की करन मेहरा के साथ टाइमिंग को लेकर कई तरह की परेसानियां उठानी पड़ती थीं ।

हिना और करन दोनों नें राजन शाही के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की थी ।

हिना नें मीडिया को बयान देते हुए बताया था की पिछले 8 सालों तक लगातार एक ही शो में बने रहना और इस दौरान किसी दूसरे प्रोजेक्ट को साइन नही करना इस तरह के कमिटमेंट आज कल कोई टीवी एक्टर नही करता । आपको बता दें की पहले करन फिर हिना और रोहन मेहरा नें कुछ समय के भीतर ही इस शो को अलविदा कहा था ।

फिलहाल हिना पूरी तरह से आराम के मूड में लग रही हैं । और अपनी पर्सनल लाइफ को एंन्जॉय कर रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button