Hindi

जाने कैसे सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में मिले सभी महंगे गिफ्ट हो गए चोरी

मुंबई के बांद्रा में स्थित जिस पॉश बंगले में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे वो एक बार फिर चर्चा में है. इस बार किसी प्रोफाइल वेडिंग के लिए नहीं बल्कि चोरी के लिए। खबर है कि बंगले में घुसकर चोरों ने लाखों का माल उड़ा लिया है.

बताया जा रहा है कि चोरों ने जिस कमरे में हाथ साफ किया है वहां सोनम की शादी के महंगे गिफ्ट भी रखे हुए थे, जिसे सोनम और आनंद अपने साथ नहीं लेकर गए थे.

https://www.instagram.com/p/BoFLoOUH0Gw/

 

 

बताते चलें कि ये बंगला अनिल कपूर की साली यानी सोनम की मौसी का है । इसी बंगले में सोनम की शादी की सभी रस्में की गई थीं.

https://www.instagram.com/p/BoFNE5cnNRj/

चोरी 20 सितंबर की रात को हुई थी। चोर ने उस कमरे में हाथ साफ किया है जिसमें सोनम की शादी से जुड़े कई सामान रखे गए थे। सूत्र बताते हैं कि कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 40 लाख का सामान उड़ाया है। इस कमरे को सोनम की मौसी ने नहीं खोला था क्योंकि शादी में मिलने वाले सारे गिफ्ट यहीं रखे गए थे.

https://www.instagram.com/p/Bn9AKvLHMSg

सोनम वहां से अपना सामान यह कहकर नहीं लेकर गई थीं कि जल्द ही वो बांद्रा में अपना नया आशियाना बना लेंगी तब लेकर जाएंगी। फिलहाल चोरी का केस पुलिस स्टेशन में दर्ज हो चुका है

 

Show More

Related Articles

Back to top button