Hindi

 ऐसा क्या लिखा दिव्या दत्ता ने लेटर में, जिसे पढ़ कर रो पड़ीं सोनाली बेंद्रे !

न्यूयॉर्क में इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा.

“कभी-कभी जब आपको कोई उम्मीद नहीं होती तो जिंदगी आपको गुगली देती है. हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है. हमें अबतक इसके बारे कुछ पता नहीं था. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे करीब हैं. सभी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और ख्याल रख रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं और सभी का शुक्रिया करती हूं. इस सबसे लड़ने का इससे बेहतर तरीका कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता. मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं. मैं आशावादी हूं और रास्ते में आने वाली हर मुसीबत से डटकर लड़ूंगी. अब तक के सफर में अपनों के प्यार और सपोर्ट ने मेरी मदद की है. इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.”

सोनाली की बीमारी की खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने उनके लिए एक इमोशनल लेटर लिखकर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.

ट्वीट में दिव्या ने लिखा कि इंडस्ट्री में आने के बाद सोनाली उनकी पहली दोस्त थीं. उनके इस लेटर को पढ़ कर सोनाली काफी भावुक हो गईं.

https://twitter.com/iamsonalibendre/status/1015067682167717888

दिव्या के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,’तुमने तो रुला दिया!लव यू! थैंक यू !

फिलहाल सोनाली अमेरिका में ही अपना इलाज करवा रही है हाल ही में अक्षय कुमार सोनाली से मिलने गये थे.

Show More

Related Articles

Back to top button