शत्रुघ्न सिन्हा का सपोर्ट कर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, यूजर्स बोले- ‘पापा तो तुम्हारा करियर भी ले डूबे’
सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatughan Sinha) के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने के मसले को उनका निजी मामला बताया है.
Sonakshi Sinha on her father Shatrughan Sinha leaving BJP & joining Congress: It’s his choice. I think if you're not happy somewhere you must bring a change & that’s what he did. I hope in this new association with Congress, he'll be able to do more good work¬ feel suppressed. pic.twitter.com/zlILmwMGi1
— ANI (@ANI) March 30, 2019
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि, ‘यह उनकी पसंद है। मेरा मानना है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो कुछ बदलाव लाइए।’
https://twitter.com/iveeresh_sg/status/1111865152343728128
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने सोनाक्षी को टैग करते हुए लिखा- डियर सोनाक्षी जी आपके पिता ने बीजेपी नहीं छोड़ी बल्कि उन्हें बीजेपी से बाहर निकाला गया है। अगर आप चाहती हैं कि उनकी छवि और ज्यादा खराब हो तो आप भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं।
https://twitter.com/chatpataka100/status/1111862697249914880
एक यूजर ने लिखा- स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीजेपी ने शत्रु नाम का कचरा निकाल दिया हैं। एक यूजर ने लिखा- आपके पिता कहीं भी काम नहीं कर सकते। विकास के नाम पर उन्होंने पटना में कुछ नहीं किया है।
पिछली बार तो मोदी लहर में जीत गए। इस बार जनता आइना दिखाएगी। यह मोह भी इनका भंग हो जाएगा।
— Pallav Arya (@arya_pallav) March 30, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा- पिछली बार तो मोदी लहर में जीत गए। इस बार जनता आइना दिखाएगी। यह मोह भी इनका भंग हो जाएगा। एक यूजर ने लिखा- आपको एक बार अपने पिता का अच्छा काम देखने जाने की जरूरत है। एक नाला भी नहीं बनवाया है आपके पिता ने।
https://twitter.com/AMNAPANDEY/status/1111802288786432000