सोनाक्षी सिन्हा ने भाजपा के खिलाफ निकाला गुस्सा, पिता के कांग्रेस में शामिल होने पर कही ये बात
दिग्गज एक्टर और भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपने राजनीतिक दांवपेंच को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में बीजेपी पार्टी ने उन्हें कहीं से भी लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया।
इसके बाद से उनके भाजपा छोड़ने की खबरें आने लगीं। अब खबर है कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पापा के राजनीति दांवपेंच पर बड़ी बात बोली है.
Sonakshi Sinha: Being a party member from beginning, from time of JP Narayan ji, Atal ji & Advani ji my father has a lot of respect within party&I feel the entire group hasn't been given the respect they deserve. I think he has done it a bit too late, should've done it long back. https://t.co/LcTOgnsRYY
— ANI (@ANI) March 30, 2019
हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा ने पिता के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर कहा है- ‘ये उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा) पसंद है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना होगा और उन्होंने भी वही किया। मुझे उम्मीद है कि बिना अपमानित हुए कांग्रेस के साथ नए जुड़ाव के बाद वह और भी ज्यादा अच्छा काम कर पाएं ।
Sonakshi Sinha on her father Shatrughan Sinha leaving BJP & joining Congress: It’s his choice. I think if you're not happy somewhere you must bring a change & that’s what he did. I hope in this new association with Congress, he'll be able to do more good work¬ feel suppressed. pic.twitter.com/zlILmwMGi1
— ANI (@ANI) March 30, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सोनाक्षी सिन्हा के मुताबिक उनके पिता का भाजपा में अपमान हुआ है.
उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता शुरुआत से पार्टी (भाजपा) का हिस्सा रहे, जेपी नारायण जी, अटल जी और आडवाणी जी के समय से पार्टी के सदस्य थे, मुझे लगता है कि पार्टी के अंदर उनको और इस पूरे समूह को वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था। ये फैसला (भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का) लेने में मेरे पिता ने बहुत देर कर दी, यह फैसला उन्हें बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था।’
https://twitter.com/DRMILAAN/status/1111824235582767110
true, Modee ji choose his own troops so senior people whos charisma worked for the growth of party will b venting ire as discarded , it happens everywhere , No surprise, but he Denounced him from party like an Discard,
— Dr MILAN KUMAR (@DRMILAAN) March 30, 2019
सोनाक्षी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा छोड़ने पर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने ट्विटर पर भाजपा के खिलाफ लिखा- ‘भाजपा से निकलना उनके लिए सबसे ज्यादा दुख भरा था, लेकिन मेरे प्रिय दोस्त लालू यादव के आकर्षक और गतिशील नेतृत्व में उम्मीद है कि सब कुछ अच्छी दिशा में होगा, वहीं नेहरू गांधी परिवार से नेता के बारे में भी सबसे ज्यादा बात की … राष्ट्र निर्माण करने वालों का सच्चा परिवार …’