Hindi

ट्रोल्स पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा- 30 किलो कम किया वेट, अब भाड़ में जाओ

फिल्म स्टार्स के लिए वर्कआउट करना और फिट रहना काफी जरूरी होता है. इसलिए नहीं कि वे कई-कई घंटों तक लगातार शूटिंग करते हैं बल्कि इसलिए भी क्योंकि एक स्टार के तौर पर उनका अपीयरेंस अच्छा होना बहुत मायने रखता है. फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें उनकी फिजीक के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, ऐसे ही सितारों में से हैं सोनाक्षी सिन्हा.

https://www.instagram.com/p/Bvdp8sdggs_/?utm_source=ig_embed

 

सोनाक्षी को उनकी फिजीक और उनके वेट के लिए बहुत ट्रोल किया जाता है. अरबाज खान के चैट शो पिंग पर सोनाक्षी ने इस बारे में खुलकर बातचीत की. सोनाक्षी ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अब तक उनकी वजन कम करने की जर्नी प्रेरणादायक रही है लेकिन बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना बनती रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BvWkhZdgAzd/

 

सोनाक्षी ने बताया कि सलमान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म करते वक्त उन्होंने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया था, बावजूद इसके ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस तरह की सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए खुद की सेहत पर ध्यान देना शुरू कर दिया था.

https://www.instagram.com/p/Bu55ID-A9v5/

सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए बेहिसाब मेहनत की है. लोग अभी इस बारे में आधा भी नहीं जानते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu4HPARACYm/

 

वे अभी भी उन्हें ट्रोल करते हैं. उन्होंने कहा, “वे अब भी इस बारे में बात करते हैं, तो भाड़ में जाएं, मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी, आपको देखना है आप देखो, आपको नहीं देखना है तो आप मत देखो.”

Show More

Related Articles

Back to top button