Hindi

सोनाक्षी सिन्हा पर 37 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शिकायतकर्ता ने की जान देने की कोशिश

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये मामला पिछले साल का है, जिसमें एक्ट्रेस समेत कुल सात लोगों पर 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर ना दर्ज न करने पर शिकायतकर्ता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. इस घटना को देखते हुए पुलिस ने अब इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने 24 नवंबर को एसएसपी को बताया था कि दिल्ली में 30 सितंबर को उन्होंने इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां जून में सोनाक्षी सिन्हा को यहां पर आने के लिए बुक भी किया गया था.

इस बुकिंग के तहत सोनाक्षी को कुल 28 लाख 17 हजार का भुगतान दिया था. कंपनियों का पैसा जोड़कर 37 लाख का पेमेंट ऑनलाइन किया गया था. लेकिन पैसे लेने के बावजूद सोनाक्षी इवेंट में नहीं पहुंची.

जिसके बाद प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा और अन्य कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. ऐसे में अब इस मामले पर पुलिस की जांच तेज हो गई है. जहां अब माना जा रहा है कि सोनाक्षी की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button