Hindi

पापा शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सोनाक्षी ने मांगे वोट, लोगों ने कहा – इस बार चांस नहीं

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन करती नज़र आईं. 19 मई को होने जा रहे आखिरी इलेक्शन फेज़ के लिए सोनाक्षी ने ट्वीटर पर लोगों से आग्रह किया कि वे शत्रुघन सिन्हा को एक बार फिर पार्लियामेंट तक पहुंचाएं. हालांकि सोनाक्षी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. बता दें कि सिन्हा ने कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1129671126341312513

 

सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा – बिहार, समय आ गया है आपके अपने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देने का. ईवीएम पर 2 नंबर दबाइए और हाथ के निशान को जिताइए.

 

अपने पिता के लिए ट्वीटर पर इलेक्शन कैंपेन कर रही सोनाक्षी को कई ट्रोल्स ने निशाना बनाया. कई ट्रोल्स ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा हार रहे हैं क्योंकि लोग मोदी को वोट दे रहे हैं.

 

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वे पटना साहिब से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस क्षेत्र में 19 मई यानि चुनाव के आखिरी फेस में वोटिंग होने जा रही है.

 

23 मई को देश के बाकी उम्मीदवारों के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा के भविष्य का फैसला होने जा रहा है.

https://twitter.com/SnowBhaiya/status/1129671934302535680

 

Show More

Related Articles

Back to top button