Hindi

आखिर सोना महापात्रा सलमान खान से इतनी नफरत क्यों करती है ?

सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्वीटर से अपील की है कि अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर एडवरटाइज न करें. सोना मोहापात्रा ने जो स्क्रीनशॉट अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है उसमें बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का ट्विटर हैंडल दिखाई दे रहा है. सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘भारत’ (Bharat) के रैप करने का ट्वीट किया है और जानकारी दी है. सलमान खान द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में कैटरीना कैफ भी साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि सलमान खान को सोना महापात्रा ट्विटर पर फॉलो नहीं करते.

सोना महापात्रा ने ट्वीट किया है कि ‘डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटीजमेंट ट्वीट न करें.’ सोना महापात्रा एक मशहूर इंडियन सिंगर हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं. उड़ीसा के कटक में जन्मी सोना मोहपात्रा के ट्विटर पर 1 लाख 45 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

https://twitter.com/truptiNL/status/1103374619602571269

आखिर सोना महापात्रा सलमान खान से इतनी नफरत क्यों करती है ?

https://twitter.com/being_farha/status/1103571475053903877

 

इसके पीछे अलग अलग राय है ! आइये देखते है की सोना महापात्रा के इस ट्वीट पर लोग क्या कह रहे हैं

https://twitter.com/dalisoham/status/1103644300926222339

https://twitter.com/rickboymax/status/1103564769062256640

https://twitter.com/ranak6244/status/1103640473602682880

https://twitter.com/PariharVaishali/status/1103670928653729793

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button