स्मृति ईरानी का अपने विरोधियों जवाब, फोटो शेयर कर लिखा- ‘हम बोलेगा तो…😂🤔🤦♀️’
दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगल रजस्वला अवस्था में महिलाएं जब खून से सना पैड लेकर दोस्त के घर नहीं जातीं तो भगवान के घर कैसे जा सकती हैं. केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर बखेड़ा खड़ा हुआ था, कई महिला संगठनों और विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था, ‘पूजा करना मेरा अधिकार है, लेकिन अपवित्र करना नहीं. एक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नहीं बोल सकती. क्या आप खून से सने सैनिटरी पैड को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी? नहीं न, तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे.’
https://www.instagram.com/p/BoifCFbHvHR/?taken-by=smritiiraniofficial
केंद्रीय मंत्री का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है. काफी लोग उनकी इस तस्वीर की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने आलोचकों को जवाब देने के इस तरीके की तारीफ की है. स्मृति ईरानी ने जो तस्वीर साझा की है, वह अभी की नहीं बल्कि उन दिनों की है जब वह टीवी एक्टिंग में एक्टिव थीं.
https://www.instagram.com/p/BpWAr6vH6pX/?taken-by=smritiiraniofficial
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर बयान देकर विवादों में आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आलोचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है.
गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईरानी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका मुंह बंधा हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया, ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है😂🤔🤦♀️’