‘मनमर्जियां’ फिल्म रिलीज होने के बाद अपने सीन्स को लेकर विवादों में हैं. सिख समुदाय ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति के बाद निर्माताओं ने तीन सीन भी हटाने का फैसला लिया था. इनमें से एक सीन में तापसी को गुरुद्वारे के बाहर सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. इसी सीन को लेकर ट्रोल हो रही तापसी ने अब ट्वीट कर जवाब दिया है. तापसी ने गुरु्द्वारों के बाहर फुल ड्रग टेस्ट की मांग की है.
एक ट्रोल ने तापसी पर फिल्माए गए सिगरेट वाले सीन पर लिखा, ‘हां, मुझे विश्वास है कि शराब पीना भी निषिद्ध है. लेकिन फिर स्मोकिंग एक ऐसी चीज है जिसे आपने कभी किसी भी सिख को करते नहीं देखा होगा.’
I’m sure waheguru must have approved of drinking but not smoking. Otherwise why will such sensible and pure n pious people protest. https://t.co/1ZU8MvcMf0
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
तापसी ने इसके जवाब में लिखा, ‘मुझे यकीन है कि वाहेगुरु ने शराब पीने की अनुमति दी होगी लेकिन स्मोकिंग करने की नहीं. वरना इतने समझदार, पवित्र और धार्मिक लोग विरोध क्यों करते?’
https://twitter.com/taapsee/status/1042768981529186305
फिल्म के जो सीन हटाए गए हैं उनमें पहला 29 सेकेंड का सीन है. इस सीन में अभिषेक बच्चन सिगरेट पीते नजर आते हैं.
Main toh kehti hu yeh poori film hi ban kardo ! Yeh @anuragkashyap72 kitni hurtful picture banaata hai ! https://t.co/DM3y3nksu9
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
दूसरा सीन एक मिनट एक सेकेंड का है. इसमें दूल्हा-दुल्हन बने अभिषेक और तापसी गुरुद्वारे में आते हैं. इस दौरान तापसी अपने पास्ट के बारे में सोचती हैं.
Sir will u protest for that also? Just like how u will decide what a bride thinks in her head in a gurudwara, I think it’s perfectly fine for u to tell me what should be my tone on twitter. Any other rules of living m missing out on ? https://t.co/nxDaaDxMve
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
तीसरा सीन 11 सेकेंड का है. इसमें तापसी पन्नू सिगरेट पीती नजर आती हैं. कुल मिलाकर 1 मिनट 41 सेकेंड के अलग-अलग विजुअल्स को डिलीट कर दिया गया है.
#Protest I want full drug test outside the gurudwara https://t.co/MW9o49OxtF
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
बताते चलें कि इन सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति की थी. सिखों के एक प्रमुख संगठन ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की जम्मू डिविजन बेंच में याचिका दायर कर आपत्तिजनक सीन्स हटाने की मांग की थी.
https://twitter.com/taapsee/status/1042749014234615808
निर्माताओं में से एक इरोज ने सीन्स हटाए जाने की पुष्टि की है.