“देश में सभी लोग अपने अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं “- सोनू निगम
हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम, पाकिस्तानी सिंगर्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए लेकिन अब नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद एक बार फिर से सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि वो देश में बढ़ रहे रोष से चिंतित हैं और चाहते हैं कि लोग मुस्कुराएं और धैर्य बनाए रखें.
सोनू ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि धर्म को हमारे देश में इन दिनों ज्यादा ही भुनाया जा रहा है. मेरे हिसाब से आम इंसान चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान उसे सरकार के किसी भी फैसले का सम्मान रखते हुए ख़ुशी मनानी चाहिए. यहां सभी अपने- अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं जोकि गलत हैं. मैंने विदेश में देखा है लोग वहां सलीके से रहते हैं फिर वो चाहे सड़क पर चलना हो या फिर प्रार्थना करना हो.
वहीं पार्क में नमाज़ अता करने से रोके जाने पर सोनू निगम का कहना है कि हर धर्म के लोगों को अपने धर्म के लोगों को शांत रखना चाहिए. वहीं उन्होंने हाल ही में अपने बयान कि काश मैं पकिस्तान में पैदा हुआ होता पर कहा कि लोग इतनी कोशिश नहीं करते हैं कि पूरी बात जानें. बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.