Hindi

मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कंगना रनौत सिर पर लगे 15 टांके

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कंगना रनौत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है कंगना के माथे पर काफी गंभीर चोटें आईं हैं उन्हें आईसीयू में रखा गया है आपको बता दें की कंगना की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है शूटिंग के एक एक्शन सीन में बॉडी डबल करने को कहा गया था लेकिन कंगना नें उस एक्शन को खुद ही करने का फैसला लिया तलवार बाजी के दौरान कंगना के माथे पर तलवार लग गई जिसकी वजह से कंगना के माथे पर गहरा कट लगा है और काफी खून भी निकला।

फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक सोर्स नें बताया की कंगना के सामने डबर बॉडी का ऑप्शन रखा गया था लेकिन कंगना नें डबल बॉडी करने से इंकार कर दिया और खुद उस सीन को करने के लिए तैयार हुईं लड़ाई के इस सीन की शूटिंग कई बार की गई थी लेकिन टाइमिंग की थोड़ी सी गड़बड़ की वजह से कंगना को तलवार लग गई कंगना को जिस सीन में तलवार पकड़े अपना सिर नीचे झुका के तेजी से उठना था वहीं सामने से वार कर रहे निहार नें टाइमिंग की गलती की वजह से वार कर दिया और इसी बीच ये हादसा हो गया।

कंगना के घायल होने की वजह से फिलहाल फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। सिर पर गंभीर चोट लगने और 15 टांके आने की वजह से कंगना को कुछ दिन और अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। फिल्म के प्रोड्यूसर नें कंगना की हिम्मद की तारीफ करते हुए कहा की कंगना बेहद साहसी हैं दर्द के बाद भी वो हालात को अच्छे से संभालने की कोशिश कर रहीं थीं महज़ 30 मिनट के भीतर कंगना को अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं कंगना के को स्टार निहार इस हादसे का दोषी खुद को मान रहे हैं निहार को कंगना के लिए बेहद बुरा लग रहा है हालाकि प्रोड्यूसर ने ये भी कहा की ये महज़ हादसा था।

कंगना का इलाज कर रहीं डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल कंगना पहले से बेहतर हैं और कुछ दिनों तक उन्हें ऑब्ज़र्बेशन में रखने के बाद को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा । आपको बता दें की मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित है बहरहाल कंगना को इस जख्मों के निशान के साथ ही शूटिंग पूरी करनी होगी कंगना की ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button