Hindi

Simmba Trailer: मसाला फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन के ‘सिंघम’ की झलक

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर “सिंबा” का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी मसालेदार है. कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. सिंबा तेलुगू में बनी फिल्म “टेंपर” का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ऑरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था.

2018 की शुरुआत में रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. इसमें रणवीर के किरदार की काफी सराहना हुई थी. पद्मावत के बाद रणवीर की कोई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई. अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिंबा के साथ आ रहे हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है और दर्शकों को रणवीर की फिल्म का इंतजार भी है.

रणवीर सिंह फिल्म में एक नटखट और करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर ऐसे किरदारों के लिए मशहूर भी हैं. बेफिक्रे, बैंड बाजा बारात, गुंडे जैसी फिल्मों को देखें तो इस तरह के किरदारों को वह बखूबी निभाते आए हैं. रोमांटिक रोल्स में रणवीर उतने फिट नहीं होते जितने इस तरह के किरदारों में. ऐसे में संभव है कि लोग उन्हें पसंद करें.

 

Show More

Related Articles

Back to top button