Hindi

Box Office पर कैसा रहा सिम्बा का तीसरा दिन, जाने वीकेंड का कलेक्शन

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. फिल्म ने जहां पहले दिन 20.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिला है.

सिम्बा ने पहले दिन जहाँ 20.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो कि रणवीर सिंह की किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। फिर भी न जाने क्यूं बॉलीवुड में इसे उम्मीद से कम माना गया। उम्मीद 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी।

पहले दिन सुबह के शो में अपेक्षाकृत कम दर्शक नजर आए, लेकिन दिन ढलते-ढलते दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया.

दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 12.60 प्रतिशत उछाल देखने को मिला। कलेक्शन 23.33 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1079368977887911936

तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन लगभग 28 करोड़ रुपये रहे। इस तरह से सिम्बा ने पहले वीकेंड पर लगभग 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बेहतरीन है। पहले सप्ताह के खत्म होने के पहले ही यह सौ करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button