Hindi

Simmba Box Office Collection Day 5: नए साल में भी रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ का जादू चल रहा है , 5 दिन में कमाए इतने करोड़

Simmba Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने चार दिन में ही 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी दी है. नए साल के मौके पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने सोमवार को करीब 21 करोड़ की कमाई कर डाली है.

फिल्म ‘सिंबा’ को देशभर में लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बहुत कम ही ऐसा मौका आता है जब कोई फिल्म सोमवार को 20 करोड़ तक की कमाई करती है. लेकिन दर्शकों के ऊपर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म का जादू इस कदर छाया हुआ है कि इस फिल्म ने सोमवार को भी 21 करोड़ की कमाई कर ली. कुल मिलाकर इस फिल्म ने करीब 117 करोड़ की कमाई कर ली है.

 

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ इस साल की 8वीं ऐसी फिल्म बन गई जिसने सोमवार को 20 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. फिल्म ‘सिंबा’ को सुपरहिट का दर्जा भी मिल गया है. रविवार को भी फिल्म ने करीब 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इससे पता चलता है कि लोग इस फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपने ऊपर सक्सेसफुल एक्टर का ठप्पा भी लगवा लिया. रणवीर सिंह की यह साल की दूसरी फिल्म है, जो सुपरहिट साबित हुई दिख रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button