Hindi

Simmba Box Office Collection : 2 हफ्ते में ही रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा, जाने अब तक का कुल कलेक्शन

Simmba Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड के बाजीराव और सबसे एनर्जेटिक एक्टर कहलाने वाले रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर धुएंदार कलेक्शन कर रही है. आलम तो यह है कि जहां बॉलीवुड किंग शाहरुख खान दो हफ्ते बाद भी 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई, वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने दो हफ्ते पूरे होने से पहले मात्र 12 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए.

फिलहाल अभी भी कमाई की रफ्तार तेज चल रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 6.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसी का अनुमान लगाते हुए यह कहा जा सकता है कि बुधवार को रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ ने करीब 5 करोड़ के आसपास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया होगा.

 

फिलहाल डायरेक्टर रोहित शेट्टी के लिए खुशी की बात है कि ‘सिंबा’ के अलावा ‘गोलमाल अगेन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में इतना ही समय लिया था. रोहित के 200 करोड़ फिल्मों की लिस्ट में सिंबा तीसरा फिल्म है. पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद दूसरे हफ्ते भी रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही. ‘सिंबा’ फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़, 7 दिन में 150 करोड़, 10 दिन में 175 करोड़ और 12 दिन में 200 करोड़ रुपए कमाए.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श  के मुताबिक दूसरे हफ्ते की कमाई…शुक्रवार 2.02 करोड़ रु., शनिवार 13.32 करोड़ रु., रविवार 17.49 करोड़ रु., सोमवार 6.16 करोड़ रु., मंगलवार 6.03 करोड़ रु. कुलः 202.83 करोड़ रु.. भारत में हुई कमाई.’ पिछले दिनों की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बुधवार को करीब 5 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

Show More

Related Articles

Back to top button