Hindi

#SiddhuQuitPolitics ट्वविटर अब भी ट्रेंड कर रहा है, लोग कह रहे हैं ‘सरदार हो अपनी जुबान से मुकरोगे नहीं’

कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने के चलते सिद्धू पर चुनाव आयोग ने बैन लगाया था. इसके बाद वो अपनी पत्नी को टिकट न दिए जाने को लेकर नाराज़ हो गए और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आरोपों की झड़ी लगा दी. अब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सिद्धू ट्रोल हो रहे हैं.

https://twitter.com/hindu_blood/status/1131742432532418560

 

दरअसल पिछले महीने उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाएंगे तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के इन दावों को खारिज़ कर दिया था कि वो राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन अब नतीजा हर किसी के सामने है. गांधी परिवार के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. राहुल गांधी यहां स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. लिहाजा ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू ट्रोल हो रहे हैं. लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब राजनीति से संन्यास लेंगे.

https://twitter.com/GovindR56816494/status/1132224112238063616

https://twitter.com/avinashmjha/status/1132223114836815873

 

https://twitter.com/Santosh07251691/status/1131608604937560064

https://twitter.com/shanethebuoy/status/1131616848586465280

 

ट्विटर पर लोग सिद्धू को टैग कर उनके बयान का ज़िक्र करते हुए बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब राजनीति को अलविदा कहेंगे. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरदार अपनी बातों से पीछे नहीं हटते हैं ऐसे में सिद्धू को फैसला कर लेना चाहिए.

https://twitter.com/thepradeep01/status/1131554317163347970

https://twitter.com/Chandan01005098/status/1131617922223362049

https://twitter.com/VermaVikaash/status/1131592575519903744

 

https://twitter.com/iampratham15/status/1131769534178779138

 

एक और यूजर ने लिखा जैसा कि आप ने कहा कि अगर राहुल अमेठी से हार जाते हैं तो आप राजनीति से इस्तीफा ले देंगे, समय आ गया है. हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button