Hindi

सलमान के एक फोन के बाद ही बढ़ा दी गई थी सिद्धार्थ निगम की सैलरी, वर्कआउट के दौरान भाईजान को आ गई थी दया

सिद्धार्थ निगम ने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि कैसे सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी सैलरी बढ़वाने में मदद की थी


जब सिद्धार्थ सीरियल चक्रवर्ती सम्राट अशोक में काम किया करते थे। उसी दौरान वह कर्जत के उसी जिम में वर्कआउट किया करते थे जहां सलमान खान जाते हैं। वहीं सिद्धार्थ के सीरियल की शूटिंग भी होती थी।

वर्कआउट के दौरान सलमान खान ने सिद्धार्थ से उनकी सैलरी के बारे में बात की। उसके बाद जब सिद्धार्थ ने उन्हें अपना सैलरी अमाउंट बताया तो भाईजान को काफी झटका लगा था। सलमान को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। बस फिर क्या था उन्होंने सैलरी बढ़वाने को लेकर सिद्धार्थ की काफी मदद की। कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि, सलमान खान से इस बारे में बातचीत होने के बाद उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आया था। उस समय उन्हें सीरियल ‘अशोक’ में काम करते हुए एक साल हो चुका था।

बता दें कि सिद्धार्थ निगम ने बॉर्नवीटा के विज्ञापन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म धूम 3 में भी काम किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने आमिर के बचपन का रोल निभाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button