Hindi

स्वरा भास्कर और कियारा अडवानी के बाद अब श्वेता त्रिपाठी भी करेंगी masturbation सीन

फिल्म वीरे दी वेडिंग में masturbation सीन करके स्वरा भास्कर ने सबको सरप्राइज कर दिया. स्वरा के बाद एक्ट्रेस कियारा अडवानी ने भी करण जौहर की लस्ट स्टोरीज में इस चुनौती भरा सीन किया.

यकीनन इसके बाद इन दोनों हसीनाओं को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया लेकिन इनके कॉन्फिडेंस और हिम्मत की सराहना भी की गयी. दोनों ने सीन को वल्गर नहीं लगने दिया. इन दोनों के बाद अब मसान की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी इस रास्ते पर चलने के लिए तैयार हैं

रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अपनी जल्द रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर में masturbation सीन करती हुई नज़र आएंगी. उसी सीन से श्वेता का इंट्रोडक्शन होगा.

रिपोर्ट में आगे ये बताया गया है कि उस सीन में श्वेता को लाइब्रेरी में एक किताब पढ़ते हुए दिखाया जायेगा लेकिन असल में वो एक एडल्ट मैगज़ीन पढ़ती रहती हैं. और इसके बाद वो  करती हैं.

श्वेता के लिए ये सीन यकीनन चुनौती से भरा होगा. देखना होगा ऑडियंस इस पर कैसे रियेक्ट करती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button