न्यू जीलैंड की दो मस्जिद में गोलीबारी, 40 की मौत, बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल-बाल बची
न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी से हड़कंप मचा हुआ है। हमले में 40 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ। क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके लिनवुड में भी एक मस्जिद में फायरिंग की खबरें हैं।
https://twitter.com/TwitterMoments/status/1106444613143822337
Reuters: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern says 40 people have lost their lives; more than 20 people seriously injured in mosque shooting https://t.co/rc5BdUpBuU
— ANI (@ANI) March 15, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर अभी भी गोलीबारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही।
Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers #christchurchMosqueAttack
— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28) March 15, 2019
पर हेलमेट लगाए हुए था। उसके पास स्वचालित हथियार है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था। न्यू जीलैंड पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
Bangladesh team escaped from a mosque near Hagley Park where there were active shooters. They ran back through Hagley Park back to the Oval. pic.twitter.com/VtkqSrljjV
— Mohammad Isam (@Isam84) March 15, 2019
बाल-बाल बची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम
https://twitter.com/ImRaina/status/1106461543288324096
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी। मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यू जीलैंड दौरे पर है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना है।
न्यू जीलैंड की पीएम जैसिंडा ऑर्डर्न ने इसे देश का सबसे काला दिन करार देते हुए कहा है कि मस्जिद में कई जगहों से फायरिंग हो रही है। उन्होंने लोगों को सुरक्षित जगह रहने का आग्रह करते हुए कहा कि हमलावर अभी भी सक्रिय है वह और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा, ‘न्यू जीलैंड में हिंसा की कोई जगह नहीं है।’
Prime Minister of #NewZealand: “Many of those who will have been directly affected by the shooting may be migrants to New Zealand. They may even be refugees here … They are us. The person who has perpetuated this violence against us is not.”#NewZealandShooting
Video v @CBSNews pic.twitter.com/2KCxYhCdzW— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) March 15, 2019
मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए काफी लोग आए थे। अल नूर मस्जिद में हमले के वक्त 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, तभी गोलियां की आवाज सुनाई पड़ी थी।
Halfway through the New Zealand shooting, as dozens around him lay dead, a single unarmed worshipper rushed the shooter, doing whatever he could to make him stop.
Some people will publicize the villain.
Let's remember the heroes instead.#Christchurch#NewZealandShooting
— Muhammad Lila (@MuhammadLila) March 15, 2019
मीडिया में ऐसी भी अपुष्ट खबरें है कि हमलावर ने हमले से पहले फेसबुक लाइव किया था। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक ने तुंरत उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। हमलावर के फेसबुक लाइव की खबरों की न्यू जीलैंड सरकार ने पुष्टि नहीं की है।