Hindi

कभी अपने ही हाथों मौत को गले लगाना चाहती थी यह खूबसूरत अभिनेत्री !

शोर्ट फिल्म ने किया कमाल – कुछ दिन पहले जब इनको लोग भूलने लगे तब इनकी एक शोर्ट फिल्म आई जिसका नाम था S@xholic । इस फिल्म ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियाँ बटोरी और फिर से शमा ने सभी के दिल में अपनी जगह बना ली। इन्होने ‘माया’ में भी खूब कमाल दिखाया है जो वेब सीरिज में बहुत जल्द आने वाली है।

परिवार वालों ने बचाई जान – शमा कहती है की उन्होंने जिंदगी से हार मान ली थी। पर जब उनके पास उनका परिवार  था। शमा ने बताया की उनके परिवार ने ही उनकी जान बचाई है और आज वो यहाँ इंटरव्यू दे रही है तो सिर्फ अपने परिवार की वजह से, वरना उन्होंने तो खुदकुशी करने का फैसला कर लिया था।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button