Hindi

कभी अपने ही हाथों मौत को गले लगाना चाहती थी यह खूबसूरत अभिनेत्री !

इंटरनेट पर छाई रहने वाली यह अभिनेत्री कभी अपनी जिंदगी से इतनी तंग आ गई थी की मौत को गले लगाना चाहती थी। शमा सिंकदर बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बना ली हैं। पर उनका यह सफर बहुत कठिन था। इस सफर में इन्होने बहुत से उतार चढाव देखें हैं। यहाँ तक की हाल ही में दिए गये इंटरव्यू में इन्होने बताया की वो मौत को गले यानी खुदकुसही करना चाहती थी। आइये जानते हैं इनके बारें में और ऐसा क्या हुआ कि इन्होने मरने की कोशिश की।
सोशल मिडिया पर छाई हुई है – शमा सिंकदर सोशल मिडिया पर छाई हुई हैं। इन्होने कुछ ऐसी तस्वीरें इन्स्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कारण इंटरनेट पर हर तरफ इनकी ही चर्चा हो रही है।
राजस्थान में हुआ है इनका जन्म – शमा सिंकदर का जन्म 4 अगस्त 1981 में राजस्थान के छोटे से गाँव मकराना में हुआ है। इनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी जितनी आज है।

बहुत गरीब परिवार से बिलोंग करती है शमा – शमा ने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि इनके घर में खाने के लिए पूरा खाना नहीं था। और जब वो एक स्टार बनी तो उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर हो गया।
यह भी पढ़े: काजोल ने खोला अपनी सुंदरता का राज, जाने कैसे अपनी स्किन को इतना बदला काजोल ने
मुंबई में रहने को आया परिवार – शमा ने बताया की उनकी उम्र महज 10 साल की थी जब उनके पिता को मुंबई में काम मिला। आपको बता दूँ की शमा के पिता मार्बल सप्लाई का काम करते थे।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button