Hindi

जॉन की  फिल्म सत्यमेव जयते के इस सीन पर मुस्लिम  श‍िया समुदाय को आपत्त‍ि है, जाने क्या पूरा विवाद

जॉन अब्राहम की 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ विवादों में आ गई गई है. फिल्म के कंटेंट पर श‍िया समुदाय ने आपत्त‍ि जताते हुए निर्माताओं के ख‍िलाफ केस दर्ज कराया है. समुदाय का कहना है कि ये फिल्म उनकी भावनाओं को आहत करती है.

समुदाय को फिल्म में द‍िखाई गई मातम क्ल‍िप पर आपत्त‍ि है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चीफ हनीफ अली का कहना है कि फिल्म में मातम के सीन को गलत तरीके से दिखाया गया है.

ये  सीन श‍िया समुदाय की भावनाओं को आहत करती है. इस तरह के सीन, जो कि सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं, सिनेमैटोग्राफी रुल्स, 1983 का उल्लंघन करते हैं.

विवार को तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने फिल्म के विरोध में एक मार्च न‍िकाला था. ये  मार्च अलवा-ए-शोर्तुक से डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, साउथ जोन तक निकाला गया.

शिया समुदाय के इस मार्च में करीब 100 लोग शामिल हुए. साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, हैदराबाद में भी शिकायत दर्ज कराई है और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी मैंन  लीड में हैं. इस फिल्म में जॉन एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं. ट्रेलर में डायलॉग बेहद दमदार हैं. फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button