दबंग-3 की शूटिंग में शिवलिंग को तखत से ढका, भड़की BJP तो सलमान बोले, ‘मैं खुद शिवभक्त हूं’
सलमान खान के दबंग 3 के सेट पर शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ी के तख्त से ढकने का मामला राजनीतिक रूप से गर्म हो गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने- सामने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद सलमान ने खुद आगे आकर सफाई दी है.
Namaste, Salaam Alaikum, Hello and a big thank you to all my fans & the police of #madhyapradesh #maheshwar #dabangg3 @PDdancing @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi pic.twitter.com/ubN1X33jI8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 3, 2019
बीजेपी और काग्रेस में भिड़ंत
https://www.facebook.com/hitesh.bajpai.5/posts/2350330061665898
आईएनएस के मुताबिक, बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘खान साहब, ‘वन्दे-मातरम’ कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है. तब आपने कैसे सोचा कि आप 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर ‘शिव-लिंग’ पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे.” साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं सवाल भी किया कि क्या आप ऐसे कार्य का समर्थन करते हैं.
पीटीआई से बातचीत में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाएं पिछले साल दिसंबर में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आने के बाद से हुई हैं.
वहीं MP कांग्रेस मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी नेताओं का “संकीर्ण मानसिकता” है. उन्होंने कहा, “हमें किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है, लेकिन बीजेपी नेताओं की छोटी सोच के कारण, राज्य ने पार्टी के 15 साल के शासन के दौरान विकास नहीं देखा. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सलमान खान का बचाव किया.
क्या है पूरा मामला?
आईएएनएस के मुताबिक, महेश्वर में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-तीन’ की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल फोटोज में दबंग 3 के सेट पर शिवलिंग को तखत से ढका गया था. इस तस्वीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का विरोध भी किया. तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोपहर बाद तखत को हटा दिया गया.
शिवलिंग की सुरक्षा के लिए लगा था बॉक्स
मामला बढ़ते देख सलमान खान को इस मसले पर सफाई देनी पड़ी. सलमान ने कहा- शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था. मै स्वयं बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा.
सलमान ने कहा- मुख्यमंत्री कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है. मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं. मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं.