Hindi

सिडनी एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी के साथ हुई बदतमीजी. सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

शिल्पा शेट्टी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की एक एयरलाइनकर्मी पर नस्लीय व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कस्टमर के रंग के आधार पर उसके साथ व्यवहार नहीं किया जा सकता है. एक्ट्रेस सिडनी से मेलबर्न जा रही थीं. अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक लंबे पोस्ट के जरिए शिल्पा एयरलाइन कर्मी पर जमकर बरसीं. शेट्टी ने कहा कि हवाई अड्डे पर चेक इन पर उन्हें तुनकमिजाज मेल नाम की एम्प्लॉई मिली, जिसने कहा कि आप जैसे (सांवले) लोगों साथ रूखेपन से बात करना चलता है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास दो बैग थे और उसने कहा कि मेरा आधा खाली बैग चेक इन के लिए ओवर साइज है.’ इसके बाद शिल्पा ने ओवरसाइज सामान को ले जाने वाले काउंटर से संपर्क किया, जहां के स्टाफ ने कहा कि बैग ओवरसाइज नहीं है और इसे ले जाया जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/BoDOpZLhxBH/?taken-by=theshilpashetty

शेट्टी ने कहा कि वह फिर से उस कर्मचारी के पास गईं और उससे उनका बैग ले जाने का अनुरोध किया, लेकिन महिला कर्मचारी राजी नहीं हुई और उसने फिर से इनकार कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BoEWdneh0OX/?taken-by=theshilpashetty

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास जाया करने के लिए वक्त नहीं था और वे अपना सामान ओवरसाइज बैगेज काउंटर पर ले गईं, लेकिन उन्होंने फिर कहा कि यह ओवरसाइज नहीं है और अपने साथ आसानी से ले जाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह मैंने इसलिए लिखा ताकि क्वांटास एयरलाइन मामले का संज्ञान ले और अपने स्टाफ को मददगार होना सिखाए और (चमड़ी के) रंग के आधार पर बोलने का लहजा और तरीका नहीं बदल सकता है. हम भोले नहीं है और उन्हें मालूम होना चाहिए कि संवेदनहीन और असभ्य होने को सहन नहीं किया जाएगा.’

https://www.instagram.com/p/BnvDihPhSoV/?taken-by=theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी ने 2007 में भी नस्लवाद का सामना किया था जब उन्होंने ब्रिटिश रियलिटी कार्यक्रम ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ में हिस्सा लिया था. उन्हें प्रोग्राम का विजेता घोषित किया गया था.

Related Articles

Back to top button