Hindi

शिल्पा शेट्टी ने साईंबाबा के दरबार में चढ़ाया सोने का मुकुट, कीमत जानकर हो जायँगे आप हैरान

शिरडी के साईंबाबा को दुनिया के अमीर भगवानों में गिना जाता है। इस दरबार में आम हो या खास दूर-दूर से लोग साईंबाबा के दर्शन करने आते हैं और मुराद पूरी होने पर भारी भरकम चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। हाल ही में साईंबाबा के दर्शन करने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं। शिल्पा के दरबार में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी वजह उनका चढ़ावा है.

शिल्पा ने बाबा के दरबार में सोने का मुकुट चढ़ाया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत करीब 26 लाख रुपए है। इस मुकुट में 800 ग्राम सोने के इस्तेमाल की बात कही जा रही है। बाबा के दरबार में पहुंचीं शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए तस्वीर खुद शेयर की है।


इस तस्वीर में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने पोस्ट भी लिखा। शिल्पा शेट्टी ने लिखा – ‘सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है। मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है। इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है।’

सांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियां
एक तस्वीर में शिल्पा जहां पंडित जी को सोने का मुकुट देते हुए दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिल्पा के कहने पर पंडित जी हैं ने मुकुट बाबा को अर्पण किया है। इस तस्वीर में शिल्पा और उनकी मां साईंबाबा के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही। आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द ही ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ को जज करते हुए दिखाई देंगी।।

Show More

Related Articles

Back to top button