Hindi

सालो तक गायब रहने के बाद सलमान की ये हिरोइन दिखने लगी है कुछ ऐसी, देखें तस्वीरें

सलमान खान के साथ अगर कोई अभिनेत्री किसी फिल्म में काम कर लेती है तो उसकी जिन्दगी सेटल हो जाती है. यह हमारा नहीं हर उस नई अभिनेत्री का कहना है जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती है. हर एक नई अभिनेत्री का सपना है की वो सलमान खान के साथ किसी फिल्म में नजर आये पर उनका सपना तब टूट जाता है जब वो कुछ पुरानी अभिनेत्रियों की दशा देखती है, जो सलमान खान के साथ काम कर चुकी होती है. आज हम आपको सलमान की एक और हिरोइन के बारें में बताने वाले है, जिन्होंने बॉलीवुड में नाम तो कमाया पर बाद में सब कुछ छोड़ दिया.

शीबा – शीबा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. और जब उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला तो मानो उनकी किस्मत का रुख भी बदल गया. अपनी एक्टिंग और अपनी किस्मत से एक ऐसी पहचान बनाने में कामयाब हुई थी शीबा जिसके लिए आज अनेक अभिनेत्रियाँ तरसती है. पर आज वो बहुत बदल चुकी है.

शीबा ने किया था सलमान और अक्षय के साथ काम – सलमान और अक्षय के साथ किसी भी अभिनेत्री को काम करने का मौका मिल जाए तो वो अपनी जिन्दगी को बदल लेती है. शीबा को इन दोनों स्टारों के साथ काम करने का मौका मिला. पर शीबा ने मौका फायदा नहीं उठाया और बॉलीवुड की गलियों से गायब ही हो गई.

मुबई में जन्मी शीबा आज गायब है – शीबा का जन्म मुबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. शीबा ने अपना करियर मॉडलिंग से बनाया था. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी ‘यह आग कब भुजेगी’. इस फिल्म के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में काम किया था.

आकशदीप से शादी के बाद बदली जिन्दगी – शीबा अपनी बॉलीवुड लाइफ में स्ट्रगल कर रही थी, पर हारना उन्हें मंजूर नही था. ऐसे में उन्होंने फिल्म निर्माता आकाशदीप से शादी कर ली थी. आकाशदीप से शादी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दुरी बना ली थी.

अब कुछ ऐसी नजर आती है शीबा – शीबा ने बॉलीवुड से दुरी बनाने के बाद अपना नाता पूरी तरह से बॉलीवुड से तोड़ लिया था. खैर इन दिनों सोशल अकाउंट पर उनकी यह तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. शीबा की खूबसूरती में आज भी कोई कमी नहीं आई है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button