Hindi

शेरा के बेटे को सलमान खान देने जा रहे हैं इतना बड़ा मौका !

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा हर जगह सलमान के साथ हमेशा साए की तरह नजर आते रहते हैं। तभी तो शेरा को सलमान की परछाई तक कहा जाता है। शेरा और सलमान के बीच बहुत ही बेहतरीन केमिस्ट्री है। शेरा दिखने में जितने बलवान नजर आते हैं, दिल से उतने हीं अच्छे इंसान हैं। सलमान खान तो अपनी अच्छाई के लिए जगजाहिर हैंं हिं।

इंडस्ट्री में सलमान ने ना जाने कितने कलाकारों को ब्रेक देने का काम किया है। कई बार गरीबों का मसीहा बनकर उभरे हैं सलमान खान। जब किसी जरूरतमंद की मदद करने की बात हो तो सलमान हमेशा आगे बढ़कर अपना हाथ बढ़ाते हैं। सलमान जितने अधिक अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं उतने ही अधिक अपने बड़े दिल के लिए भी पहचाने जाते हैं।
सलमान खानसलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म “लवरात्री” से बहन के पति को लांच करने जा रहे हैं। उनके अन्य फिल्मों की तरह ही इस फिल्म का भी उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की हर तरफ जमकर चर्चा हो रही है।

खबर अब ये आ रही है कि फिल्म “लवरात्रि” के रिलीज होने के बाद सलमान खान अपने चहिते बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को फिल्म में लॉन्च की तैयारी में जुटे हुए हैं। दरअसल बात ये है कि जब शेरा को बेटा हुआ था तो सलमान खान उनके घर उनके बेटे को देखने गए थे और उस नवजात बेटे को गोद में लेकर सलमान ने कहा था कि, “ये आगे चलकर हीरो बनेगा और इसे मैं बनाऊंगा ।”
सलमान खानजब सलमान खान वहां से गए तो शेर ऐसा सोच रहे थे कि उत्साह में आकर सलमान खान ऐसा बोले होंगे। लेकिन अब जबकि शेरा का बेटा बड़ा हो चुका है तो सलमान खान ने अपने वादे को पूरा करने की ठान ली है। बीच-बीच में अक्सर सलमान शेरा से उनके बेटे की खबर लिया करते थे लेकिन अब उन्होंने कह दिया है कि अभी लवरात्रि के निर्माण में वो बिजी हैं। इस फिल्म की रिलीज होने के तुरंत बाद ही वो शेरा के बेटे जिनका नाम टाइगर है, उसे लेकर फिल्म बनाने वाले हैं और ये एक एक्शन मूवी होगी।

बता दें कि टाइगर जिंदा है में शेरा के बेटे टाइगर ने अली अब्बास जफर को अशिष्ट भी करने का काम किया था। फिलहाल वो ट्रेनिंग लेने में लगे हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button