Hindi

तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम #MeToo अभियान में नहीं आया : शत्रुघ्न सिन्हा

आपको बता दें कि बीते साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले #MeToo अभियान पर बात करते हुए एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं और अभिनेत्रियों ने भी अपनी आपबीती बताई। #MeToo अभियान का शिकार केंद्र मंत्री एमजे अकबर भी हुए.

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक ‘ए टच ऑफ एविल’ के विमोचन के मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि एक सफल आदमी के पतन के पीछे हमेशा से एक महिला का हाथ रहा है। इसके बाद उन्होंने #MeToo पर बात की और कहा कि वह इस अभियान का मजाक नहीं बना रहे हैं। उनके इस बयान को नकारात्मक तरीके से ना लिया जाए.

 

#MeToo अभियान पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘आज मीटू का समय है और कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि सफल आदमी के पतन के पीछे हमेशा से एक महिला का हाथ रहा है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- ‘मैंने इस अभियान में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं रही हैं।’

खुद को भाग्यशाली मानते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- “मैं सच में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम #MeToo अभियान में नहीं आया। इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि ‘मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है।’

Related Articles

Back to top button