Hindi

शाहरुख खान के खिलाफ ट्वीट कर बुरे फंसे करन जौहर, ट्रेंड हो रहा है #ShameOnKaranJohar

सोशल मीडिया जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स के लिए फैंस से जुड़े रहने का सीधा तरीका है वहीं दूसरी तरफ ये स्टार्स के लिए किसी श्राप से कम नहीं है. यहां पर छोटी सी गलती स्टार्स के बुरी तरह ट्रोल होने की वजह बन सकती है. हाल ही में करन जौहर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड कर रहा है. करन जौहर हर जगह बुरी तरह ट्रोल हो चुके हैं, जिसकी वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. हालांकि ऐसा मालूम होता है कि ये कारनामा करन ने गलती से ही किया है.

https://twitter.com/JoySRKian_/status/1108964147163590657

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि ट्विटर पर एक यूजर ने केसरी के बॉक्स ऑफिस को लेकर एक पोस्ट किया था.

इस पोस्ट में लिखा था कि ‘होली के मौके पर ‘केसरी’ की कमाई काफी कम रही लेकिन फेस्टिव डे पर ही रिलीज शाहरुख खान की ‘जीरो’ की कमाई तो इसकी आधी भी नहीं पहुंची थी.’

इस ट्वीट में शाहरुख खान को काफी गालियां भी दी गई थीं. इसके साथ ही कहा गया कि शाहरुख खान को बीग्रेड स्टार भी कहा गया और अक्षय के फैन्स से अपील की गई शाहरुख के फैन्स से लड़ाई कर अक्षय की इंसल्ट न करें.

बवाल तो तब हुआ जब करन जौहर के ऑफिशियल एकाउंट से ये विवादित पोस्ट रीट्वीट कर दिया गया. करन जौहर के इस कारनामे को देखकर सभी चौंक गए और मिनटों में ये रीट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बस फिर क्या था सभी ने करन जौहर की निंदा शुरू कर दी और ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड होने लगा.

हालांकि बाद में ये रीट्वीट करन जौहर के ऑफिशियल एकाउंट से डिलीट कर दिया गया लेकिन कहते हैं न कि सोशल मीडिया पर कभी कुछ डिलीट नहीं होता. तब तक इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे.

https://twitter.com/JoySRKian_/status/1108984441056227328

 

अब देखने वाली बात ये होगी कि  इस मामले पर क्या  शाहरुख खान इससे नाराज होते हैं या करन को माफ कर देते हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1109019335564115968

हालांकि बाद में करन ने एक ट्वीट कर कहा की उन्हें नहीं पता की उनके अकाउंट से कौन ये सब कर रहा है शायद उनका अकाउंट हैक हो गया है

Show More

Related Articles

Back to top button