Hindi

#MeTooEffect : शक्ति कपूर ने कहा अब कभी भी नहीं करेंगे फिल्मों में गंदी बात और हॉट सीन, डर लग रहा है

शक्ति कपूर, बॉलीवुड के खलनायकों के रूप में लोकप्रिय हुए. शक्ति कपूर कहते हैं कि यह उन्हें लेकर अवधारणा है कि वह जिस भी फिल्म में होते हैं उसमें उन्हें अभिनेत्री के साथ यौन शोषण के सीन दिए जाते हैं जबकि सच यह है कि उन्होंने काफी कम फिल्मों में ऐसे दृश्य दिए हैं. शक्ति कपूर ने कई ऐसे फिलिम की है जिनमे खूब सेक्स सिन है जैसे उनकी हल ही में रिलीज हुई फिल्म कर्मा ऑफ़ जर्नी में उन्होंने पूनम पांडेय के साथ कई हॉट सीन दिए, और पूनम ने उन पर जबरदस्ती करने का आरोप भी लगाया हालाँकि पूनम पांडेय ने शक्ति कपूर का नाम नहीं लिया


metoo मूवमेंट के बाद अब शक्ति कपूर डर गए हैं. और उन्होंने अब फैसला लिया है की आगे वो अब कभी भी किसी भी फिल्म में सेक्स सीन नहीं देंगे

वह कहते हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों में इस तरह के सीन करने में आपत्ति थी, क्योंकि उन्हें ऐसे दृश्य करते समय हंसी आ जाती थी और वह ठीक से टेक नहीं दे पाते थे. शक्ति इस बात से खुश हैं कि अब जो फिल्में बन रही हैं, उनमें इस तरह के दृश्य नहीं होते हैं. शक्ति कहते हैं कि जिस तरह से पहले कहा जाता था कि विलेन इस तरह के दृश्य करे और हंसता रहे, ऐसा होता है क्या.

यह पूछे जाने पर कि हाल ही में दलीप ताहिल ने ऐसे दृश्य करने से पहले अपने साथ की अभिनेत्री से कंसेंट लेना तय किया है, तो शक्ति कहते हैं कि हां, उन्होंने अभी लिया है. शक्ति ने साफ़ तौर पर कहा है कि उन्हें अगर ऐसे दृश्य फिर से करने को कहा जायेगा तो अब वह फिल्म छोड़ देंगे. शक्ति कहते हैं कि इसकी वजह यह है कि मुझे ये सब नहीं करना है अब.

मी टू मूवमेंट के कारण तौबा कर रहे हैं तो शक्ति कहते हैं कि ये तो अभी शुरू हुआ है मैं तो कभी भी इस तरह के सीन करने में सहज नहीं था. वह कहते हैं कि उन्हें अब पारिवारिक फिल्में ही करने में मजा आ रहा है. शक्ति कहते हैं कि मुझे राजश्री की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ करके भी काफी मज़ा आया और अब वैसी ही फिल्में मैं और अधिक करना चाहता हूं. शक्ति कहते हैं कि उन्हें अब बच्चों की फिल्में करने में भी दिलचस्पी है और बच्चों का विलेन बनने का भी मौक़ा मिले तो वह बनना चाहेंगे.

 

Show More

Related Articles

Back to top button