Hindi

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का लेटेस्ट अंदाज, मां गौरी ने साझा की तस्वीरें

इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म “रेस 3” के प्रमोशन में पूरी तरह व्यस्त हैंं तो वहीं अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में अमेरिका में हैंं। लेकिन ईद के जश्न की तैयारी भी अपने चरम पर है। सभी सितारे ईद के मौके को सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। जश्न की तैयारियों के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ताजा तरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।सुहाना खानबेटी सुहाना के साथ मां गौरी खान ने एक फोटोशूट करवाया है। गौरी ने कहा है कि ये पार्टी करने के लिए उनका नया स्टाइल है। मां और बेटी का ये दिलकश मेकअप गायत्री धवन के द्वारा किया गया है। जबकि उनके आउटफिट को डिजाइनर मोनिशा जयसिंह ने तैयार किया है। गौरी खान का कहना है कि उनकी बेटी सुहाना खान आजकल अर्डिंग्ली के फाइनल ईयर को करने में लगी हुई हैंं। इंग्लैंड के ससेक्स में अर्डिंग्ली एक बहुत ही प्रसिद्ध कॉलेज है। जहां सुहाग खान अपने फाइनल इयर की पढ़ाई पूरी करने में लगी हुई हैंं।सुहाना खानगौरी खान ने सुहाना खान के साथ लंदन में बिताए अपने कई पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि सुहाना खान 18 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंं। आए दिन सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। खबरों की मानें तो पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहाना फिल्मों में एंट्री करेंगी। शाहरुख खान के बेटे यानि कि सुहाना खान के भाई आर्यन इन दिनों अमेरिका में फिल्म मेकिंग का कोर्स करने में लगे हैं।

फिलहाल शाहरुख खान भी अपनी आगामी फिल्म “जीरो” की शूटिंग अमेरिका में कर रहे हैं। आनंद एल राय की फिल्म में अभिनेता एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। ईद के खास मौके पर शाहरुख खान मुंबई आ सकते हैं और अपने चाहने वालों और परिवार वालों के साथ ईद सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button