Hindi

शाहरुख खान की इस  फ्लॉप फिल्म का जल्द बनेगा सीक्वल,  डायरेक्टर ने किया खुलासा

शानदार वीएफएक्स की खूबियों के साथ साल 2011 में आई सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ एक बार फिर से चर्चा में है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘रा.वन’ के डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने इस फिल्म के सीक्वल को बनाने का विचार किया है.

इसके लिए उन्होंने मीडिया से भी बात की. अभिवन सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह और शाहरुख एक बार फिर से ‘रा.वन’ का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं. फिलहाल उन्होंने इस बात को बताने से इनकार कर दिया है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. पता हो कि साल 2015 में खुद किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी ‘रा.वन’ का सीक्वल बनाने की बात कही थी. लंबे समय से फिल्म इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की बात चल रही है.

आपको बता दें कि साल 2011 में आई फिल्म ‘रा.वन’ में शाहरुख के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने विलेन की भूमिका निभाई थी. गौरतलब है कि ये  फिल्म साल 2011 की सबसे महंगे बजट की फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई भी की थी. मगर ये फिल्म लोगों को पंसद नही आई थी, कहने को तो इस फिल्म ने अच्छी कमाई की मगर इस फिल्म को फ्लॉप ही माना गया

वहीं बात करें शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की तो शाहरुख इन दिनों बहुचर्चित फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह एक बोने के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button