Hindi

मशहूर कॉमेडियन डेविड लेटरमैन से क्यों मिले शाहरुख खान, तस्वीर शेयर कर बताई वजह

हाल ही में शाहरुख खान एक अमेरिकी शो के लिए देर रात न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। इस शो को मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन डेविड लेटरमैन होस्ट करेंगे। यहां, शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क पहुंचकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह लेटरमैन संग खड़े दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/SRKsSamina/status/1129271766549966848

 

शो की बात करें तो इसमें दिल से की गई बातचीत देखने को मिलेगी, जिसके लिए लेटरमैन पहले से ही काफी चर्चित हैं और साथ ही शो में इन-द-फील्ड सेगमेंट भी खेला जाएगा जहां शाहरुख अपनी क्यूरोसिटी और ह्यूमर दिखाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी है।

शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि “मैं डेविड लेटरमैन के लेट-नाइट टॉक शो को कई वर्षों से देखता आ रहा हूं और मैं उनके इंटरव्यू लेने के अंदाज पर फिदा हूं, मैं उनके साथ अपनी कहानी शेयर करने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं, साथ ही नेटफ्लिक्स पर इसका प्रसारण इसे और भी खास बना देता है क्योंकि मैं अलग-अलग टीम के साथ काम कर रहा हूं ।’

https://twitter.com/RafiqNathani_/status/1129249795586035713

 

शाहरुख ने लेटरमैन के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की है। बता दें कि डेविड लेटरमैन एक अमेरिकी टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, लेखक और निर्माता भी हैं। इन्होंने अपने करियर में 33 वर्षों तक लेट नाइट टेलीविजन टॉक शो की मेजबानी की है। डेविड द्वारा होस्ट किए गए शो के पहले सीजन में उन्हें बराक ओबामा, जॉर्ज क्लूनी, मलाला यूसुफजई और जेरी सीनफेल्ड जैसे चर्चित नामों के इंटरव्यू के बाद, अब शाहरुख खान भी इस लिस्ट में बतौर गेस्ट शामिल हुए है।

Show More

Related Articles

Back to top button