Hindi

BirthDay Special : जब प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की शादी की फैली थीं खबर, तब गौरी नारज हो कर चली गयी थी मायके, जाने पूरी कहानी

शाहरुख और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे पंसदीदा जोड़े में से एक माने जाते हैं, गौरी फिल्मों की न हो कर भी जिस तरह एक सिलैब्रिटी की तरह रहती हैं वह काबिल-ए- तारीफ है. शाहरुख गौरी के कितने बड़े दीवाने हैं यह भी सब जानते हैं. फिर भी इन दोनों की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया था जब लगा था कि यह जोड़ा भी अलग होने की कगार पर है.

शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते पर कई सवाल उठे हैं। दोनों की नजदीकियों ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं शाहरुख-गौरी के घर में भी उथल पुथल मचा दी. खबरें तो यहां तक आई थीं कि प्रियंका और शाहरुख ने छिप कर शादी भी कर ली है. लेकिन वह गौरी ही थीं जिन्होंने इन सारी अफवाहों पर यकीन करने से मना कर दिया.

शुरुआत तब हुई थी जब अचानक ही शाहरुख की जिंदगी में प्रियंका की अहमियत बढ़ गई। दूसरी हीरोइनों के बदले शाहरुख प्रियंका की पहली पसंद बन गईं लेकिन गौरी ने इसे सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता बता कह बात टाल दी। फिर एक वक्त आया जब गौरी का भी विश्वास अपने पति पर से हिल गया.

गौरी को तब शक होने लगा जब प्रियंका भी उनके घर मन्नत की हर उस पार्टी का हिस्सा होने लगीं जिसमें सिर्फ करीबी ही आते थे. पक्की दोस्त सुजैन और अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर के लाख समझाने पर भी गौरी असलियत नहीं देखना चाहती थीं.

फिल्म डॉन 2 की बर्लिन में शूटिंग पूरी कर के जब एसआरके घर लौटे तो उन्होंने पार्टी रखी जिसमें प्रियंका भी बुलाई गईं. ताज्जुब की बात थी कि प्रियंका और गौरी ने काफी अच्छा वक्त बिताया और खूब बाते कीं. मेहर और सुजैन ने गौरी को प्रियंका के रवैये से सतर्क रहने की सलाह भी दी लेकिन गौरी ने उन्हें ही चुप करा दिया.

धीरे धीरे गौरी भी समझने लगीं कि प्रियंका का आना जाना कुछ वक्त का नहीं बल्कि लंबा चलने वाला सिलसिला है। इस बीच शाहरुख औऱ प्रियंका भी अवार्ड फंक्शन, ब्रांड एंडॉर्समेंट, फिल्म फेस्टिवल में साथ दिखने लगे औऱ इसी के साथ मन्नत में तूफान आना शुरू हो गया.

शाहरुख प्रियंका पर इतने मेहरबान रहते थे कि जिस पार्टी में उनका नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं भी होता था, वहां भी लिखवा देते थे. करण जोहर की बर्थ डे पार्टी में शाहरुख प्रियंका के बीच जो हुआ वह गौरी शाय़द ही कभी भूल पाएंगी.

खबरों की मानें तो करण और प्रियंका के बीच कुछ कहा सुनी होने के चलते रिश्ते खराब चल रहे थे लेकिन शाहरुख के कहने पर करण को प्रियंका को भी पार्टी में बुलाना पड़ा. प्रियंका के आने पर शाहरुख ने उठ कर उन्हें गाल पर किस किया और पार्टी में सबसे मिलवाया जबकि गौरी एक कोने में अलग खड़ी रहीं.

हालात यह बन गए थे कि गौरी ने साफ साफ कह दिया था कि शाहरुख अब प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे लेकिन शाहरुख नहीं माने। प्रियंका के लिए यह नई बात नहीं थी क्योंकि ट्विंकल खन्ना भी अपने पति अक्षय कुमार को ऐसी धमकी दे चुकी थीं जब फिल्म अंदाज के वक्त अक्षय प्रियंका करीब आए थे.


मगर तब से आज तक न तो प्रियंका और शाहरुख़ खान कभी न तो साथ दिखे न ही दोनों ने कोई फिल्म या वार्ड फंक्शन और ब्रांड एंडॉर्समेंट साथ में किया

Show More

Related Articles

Back to top button